Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस के वीडियो में 'खौफनाक मौत', दी हमले की धमकी...

हमें फॉलो करें आईएस के वीडियो में 'खौफनाक मौत', दी हमले की धमकी...
बगदाद , रविवार, 31 जनवरी 2016 (13:11 IST)
बगदाद। इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित रूप से दिखाया गया है कि फ्रेंच बोलने वाले आतंकवादी पश्चिमी देशों को हमले की धमकी दे रहे हैं। इसमें इराक में जासूसों को और आईएस से हटने वालों को सजाए मौत देते हुए भी दिखाया गया है।
 
बताया जाता है कि जिहादी वेबसाइट पर लगाया गया फुटेज आईएस के मीडिया कार्यालय ने इराक के निनेवे प्रांत में बनाया है। इसमें युवकों को यह बताते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने आईएस के खिलाफ काम किया। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई।
 
फ्रेंच भाषी आतंकवादी ने एक जाफरानी नकाब लगा रखा था। वह सैनिक वर्दी में था और एक हैंडगन लिए था। उसके सुनहरे बाल नकाब से झलक रहे थे। ऐसा लगता है कि यह वीडियो 13 नवंबर के पेरिस हमले के बाद तैयार किया गया है।
 
फ्रेंच भाषी आतंकवादी ने सीरिया और इराक में आईएस से लड़ रहे अमेरिका और उसके सहयोगियों को ‘‘मूर्ख बदमाश’’ करार दिया और उन्हें धमकी दी कि वे आईएस को कुचल नहीं पाएंगे।
 
उसने कहा कि आईएस ऐसे हमले करेगा कि पश्चिम 11 सितंबर 2001 का हमला भूल जाएगा जिसमें तकरीबन 3000 लोग मारे गए थे।
 
उसने कसम खाई कि 711 से 1492 तक दक्षिण स्पेन के उंदलुस पर मुस्लिम शासन को कुचलने की खासी कीमत पश्चिम को, खास कर स्पेन को चुकानी पड़ेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi