Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस आतंकियों ने फिर काटा अमेरिकी पत्रकार का सिर

हमें फॉलो करें आईएस आतंकियों ने फिर काटा अमेरिकी पत्रकार का सिर
वॉशिंगटन , बुधवार, 3 सितम्बर 2014 (09:28 IST)
वॉशिंगटन। एक बार फिर सनसनी फैलाते हए आईएसआईएस आतंकियों ने अमेरिका के एक अन्य पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सिर कलम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वीडियो की वास्तविकता की जांच कर रही हैं।
वीडियो का शीषर्क है, 'अमेरिका को दूसरा संदेश।' इसमें सेटलॉफ का सिर काटते हुए दिखाया गया है जिन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह इराक में अमेरिकी हस्तक्षेप की कीमत चुका रहे हैं। इसने ब्रिटेन के बंदी डेविड हेन्स की जिंदगी पर भी खतरा बताया है।
 
व्हाईट हाउस के एक अधिकारी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया, 'मैंने आज इन खबरों को नहीं देखा। मेरा मानना है कि जब मैं यहां आया उसके कुछ मिनट के अंदर ही यह सब हुआ होगा।' उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सोटलॉफ को बचाने के प्रयास में काफी समय एवं संसाधन लगाया।

सोटलोफ के परिवार के प्रवक्ता बराक बर्फी ने एक बयान में कहा कि सॉटलॉफ का परिवार 'इस भयावह त्रासदी के बारे में जानता है और निजी तौर पर शोकाकुल है।' परिवार को यह नहीं बताया गया है कि वीडियो विश्वसनीय है या नहीं और बर्फी ने कहा कि परिवार इस समय कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं करना चाहता। सॉटलॉफ को इस्लामिक स्टेट ने पिछले साल से बंदी बनाया हुआ था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi