Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISIS के हमले की धमकी के बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षा बढ़ाई

हमें फॉलो करें ISIS के हमले की धमकी के बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षा बढ़ाई
, मंगलवार, 17 नवंबर 2015 (08:00 IST)
वॉशिंगटन। खतरनाक आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से अमेरिका पर हमले करने की धमकी के मद्देनजर न्यूयॉर्क  में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
न्यूयॉर्क  के पुलिस प्रमुख बिल ब्रेटन ने आज बताया कि हमले की धमकी के बाद शहर में एक नया आतंकवाद विरोधी दल को तैनात किया गया है। इस दल को विशेषकर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए तैनात किया गया है। ब्रेटन ने बताया कि गत शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले के बाद से  न्यूयॉर्क  हाई अलर्ट पर है।
             
गौरतलब है कि आईएस ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि सीरिया में हवाई हमला करने वालों को फ्रांस की तरह ही अंजाम भुगतना पड़ेगा और अमेरिका पर भी हमले की चेतावनी दी थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi