Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस की हैवानियत, फिर लगाए लाशों के ढेर

हमें फॉलो करें आईएस की हैवानियत, फिर लगाए लाशों के ढेर
बगदाद , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (11:41 IST)
इराक के अनबर प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हैवानियत दिखाते हुए जनजातीय समुदाय के 40 लोगों की जघन्य हत्या कर दी। इतना ही नहीं आतंकियों ने लाशों के साथ इस तरह बर्बर व्यवहार किया कि देखने वालों का कलेजा मुंह को आ जाए।
 

एक स्थानीय नेता और चिकित्सक ने बताया कि बगदाद के उत्तर-पश्चिम में हीत क्षेत्र में आईएस के आतंकवादियों ने अल्बू निम्र जनजाति के 40 लोगों की बुधवार को हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जनजातीय समुदाय के लोग आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे थे।
 
 
webdunia
पुलिस कर्नल और जिहाद विरोधी सहवा सेना ने इनकी मौत की पुष्टि की। आतंकवादी संगठन आईएस ने अनबर प्रांत के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा किया है और स्थानीय जनजाति के लोगों की हत्या कर उनकी हिम्मत और ताकत को कम करने के लिए आतंकवादी इन हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। 

 
webdunia
वहां पर कई लोग लाशों के फोटो लेते देखे गए। दिल दहला देने वाली इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैलाकर आईएस दहशत फैलाना चाहता है।
 
सीरिया में गैस के 3 कुओं पर कब्जा : सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में गैस के 3 कुओं पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कब्जा जमा लिया है।
 
टेलीविजन चैनल पैन अरब अल मायदीन के अनुसार आईएस ने सीरियाई सैनिकों के साथ हुए कड़े संघर्ष के बाद प्रांत के पलमिरो क्षेत्र स्‍थित गैस के 3 कुओं पर अपना कब्जा जमा लिया है।
 
आईएस के कब्जे में आए गैस कुएं अल-शायेर प्राकृतिक गैस क्षेत्र के पास स्थित हैं जिस पर संगठन ने गत 17 जुलाई को कब्जा किया था, लेकिन बाद में 26 जुलाई को दुबारा सेना ने इस पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi