Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस से जुड़ने के‍ लिए बच्चों को छोड़ा...

हमें फॉलो करें आईएस से जुड़ने के‍ लिए बच्चों को छोड़ा...
मेलबर्न , मंगलवार, 26 मई 2015 (14:23 IST)
मेलबर्न। सीरिया के उग्रवादी गुट इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों को छोड़ दिया।
 
जसमीना मिलोवानोव ने अपने बच्चों की देखरेख करने वाली आया से कहा कि वह इस महीने के शुरू में एक नई कार खरीदने जा रही है, लेकिन उसके बाद वह कभी सिडनी स्थित अपने घर नहीं लौटी।
 
मिलोवानोव ने मुस्लिम धर्म ग्रहण किया था। समझा जाता है कि एक जिहादी महिला उसे लालच देकर विदेश ले गयी है जो जिहादियों के लिए दुल्हन खोजती है।
 
जसमीना मिलोवानोव ने अपने तुर्की-ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पति को इस महीने के शुरू में लिखा कि वह ‘शैम’ में है। ‘शैम’ सीरिया के लिए प्रयोग किया जाने वाला अरबी शब्द है।
 
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स पुलिस की एक महिला प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद निरोधक पुलिस एक महिला की खोज कर रही है जो कि कथित तौर पर विदेश चली गई है। मिलोवानोव के पांच और सात साल की उम्र के दो बच्चे हैं।
 
उसके पूर्व पति ने बताया कि संदेश पढ़कर वह हतप्रभ रह गया था। अभी तक उससे कोई संपर्क नही हो पाया है।
 
उसने कहा कि मुझे केवल अपने बच्चों की चिंता है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अपने दो प्यारे बच्चों को छोड़कर चली गई है। मिलोवानोव की पूर्व में मेलबर्न में रहने वाली महिला और जिहादी जेहरा दुमान की फेसबुक पर दोस्ती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi