Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापान में ज्वालामुखी फटा, आठ जख्मी

हमें फॉलो करें जापान में ज्वालामुखी फटा, आठ जख्मी

वार्ता

, शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (14:09 IST)
टोकियो। मध्य जापान में शनिवार को एक ज्वालामुखी फटने से 8 लोग जख्मी हो गए और कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।

देश के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगानो शहर के समीप स्थित ज्वालामुखी माउंट ओतांके में स्थानीय समयानुसार दिन में 11.45 बजे के करीब जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट होने के साथ ही ज्वालामुखी के दक्षिणी ढलानों पर राख और घना काला धुआं गिरता देखा गया।

नगानों के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ज्वालामुखी से निकलने वाली जलती राख की चपेट में आकर 8 लोग जख्मी हो गए और नगानो के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाले विमानों को अपनी उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।

ज्वालामुखी अभी पूरी तरह सक्रिय है और उसमें लगातार धमाके हो रहे हैं। माउंटोताके टोकियो से कोई 200 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है। इसके आसपास के क्षेत्र में कई परमाणु संयंत्र भी हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi