Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन के प्रतिष्ठित स्कूल में अब छात्र भी पहनेंगे स्कर्ट!

हमें फॉलो करें ब्रिटेन के प्रतिष्ठित स्कूल में अब छात्र भी पहनेंगे स्कर्ट!
, रविवार, 14 मई 2017 (23:36 IST)
लंदन। लंदन का एक प्रतिष्ठित स्कूल 'स्कूली-ड्रेस' में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में काम करते हुए लड़कों को भी स्कर्ट पहनने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।
 
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, उत्तरी लंदन का हाईगेट स्कूल इस मुद्दे पर विचार कर रहा है। स्कूल में छात्रों को भी स्कर्ट पहनने की अनुमति देने के निर्णय पर ऐसे समय में विचार किया जा रहा है, जब विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों द्वारा अपनी लैंगिक पहचान पर किए गए सवालों से जूझ रहे हैं।
 
हाईगेट में प्रधानाध्यापक एडम पेट्टिट ने अखबार को बताया, मौजूदा पीढ़ी यह सवाल कर रही है कि क्या हम सचमुच चीजों को बाइनरी (दो के जोड़े में) देख रहे हैं। वर्तमान में हाईगेट स्कूल की छात्राएं ग्रे रंग की पलतून, गहरे नीले रंग का जैकेट और टाई पहन सकती हैं, लेकिन छात्रों को सलेटी रंग के प्लेट वाला स्कर्ट पहनने की अनुमति नहीं हैं, और न ही 16 वर्ष की आयु से पहले वह ईयररिंग (कान के झुमके) पहने सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, अगर कुछ लड़के स्कर्ट पहन कर ही खुश होते हैं तो यह अच्छी बात ही होगी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि फैसला लेने से पहले अभिभावकों से भी बातचीत की जाएगी। हालांकि स्कूल के कुछ विद्यार्थी इस कदम का विरोध भी कर रहे हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा गैंगरेप मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा!