Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत को सीख देना बंद करे ब्रिटेन : लॉर्ड स्वराज पॉल

हमें फॉलो करें भारत को सीख देना बंद करे ब्रिटेन : लॉर्ड स्वराज पॉल
, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (14:30 IST)
प्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन से कहा है कि उसे भारत को मानवाधिकार, भ्रष्टाचार तथा कश्मीर जैसे विषयों पर सीख देने का सिलसिला खत्म करना चाहिए, क्योंकि ये अक्सर रुखी व आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित होती हैं। उनका सुझाव है कि ब्रिटेन को इसके बजाय ऐसी बातों को बदलना चाहिए जो भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर धीरे-धीरे बुरा असर डाल रही हैं।
 
ब्रिटिश सरकार के भारत में आम चुनाव के नतीजे पर आकलन को लेकर उच्च सदन हाउस ऑफ लार्डस में चर्चा में भाग लेते हुए पॉल ने कहा कि ‘दोनों समाज के बीच जीवनपर्यन्त जुड़ाव के बाद मेरी यह गहन सोच है कि हमारे बीच अलगाव पैदा करने वाली चीजों की तुलना में जुड़ाव पैदा करने वाली बातें कहीं बहुत अधिक है। 
 
उन्होनं ‍कहा कि यही कारण है कि मैं इसको लेकर चिंतित हूं और चिंता के कारण यह कहना चाहता हूं कि बहुत से भारतीय मानते हैं कि इस देश को अक्सर ऐसी रुखी और प्राय: आधी-अधूरी सूचनाओं पर आधारित सुझाव दिए जाते हैं जिसमें सामान्य रूप से यह बात होती है भारत को अपना लोकतंत्र कैसे चलाना चाहिए और मुद्दों से कैसे निपटना चहिए। 
 
इस संबंध में कुछ उदाहरण देते हुए कपारो समूह के चेयरमैन ने रेखांकित किया कि भारत को मानवाधिकारण, भ्रष्टाचार तथा कश्मीर पर रुखी और प्राय: गलत सूचनाओं पर आधारित सलाह दी जाती है।
 
लार्ड स्वराज पॉल ने कहा कि भारत में मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले हैं लेकिन उसकी जांच स्वतंत्र न्यायिक तरीके से होती है और उसके परिणाम को अनिवार्य रूप से बेहद गंभीरता से लिया जाता है, लेकिन बार-बार भारत पर गलत तरीके से आरोप लगाए जाते हैं और इन परिस्थितियों को लेकर भारत की उदासीनता की बात कही जाती है। 
 
भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कहा कि ‘यह गंभीर मामला है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरी ताकत के साथ इस पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाया है और ऐसा लगता है कि इस सबसे जटिल समस्या पर प्रगति हो रही है। जिस समस्या के बारे में आप जानते हैं, वह केवल भारत तक सीमित नहीं है। यहां तक कि ब्रिटेन भी इससे अछूता नहीं है..इस हालात को ठीक करने के लिए जो प्रतिबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं, उसके लिए श्रेय देना चाहिए।’’ कश्मीर मामले में पॉल ने रेखांकित किया कि भारत लगातार पाकिस्तान से बातचीत कर रहा है और यह स्पष्ट किया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।
 
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि यह भारत के लिए ‘बहुत खास वर्ष’ है जो यह बताता है कि 80 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान किए। पॉल ने कहा कि एक नया नेता लंबे समय तक गठबंधन सरकार के बाद एक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलवाने और स्थिर सरकार बनाने में कामयाब रहा। इसके लिये हमें निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी को साधुवाद देना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi