Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यहां पैसा है तो प्यार है, अन्यथा सोचिए भी मत...

हमें फॉलो करें यहां पैसा है तो प्यार है, अन्यथा सोचिए भी मत...
टोरंटो , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (11:55 IST)
दुनिया में आप कहीं भी रहें वहां प्यार करना आपको महंगा ही पड़ेगा, लेकिन अगर आप कनाडा में हैं और वैलेंटाइन डे के दिन किसी लड़की के प्यार में पड़ना चाहते हैं तो पहले अपनी माली हालत का जायजा ले लें। कनाडा में हुए एक दिलचस्प सर्वेक्षण के मुताबिक एक साल के दौरान डेटिंग, सगाई और शादी पर कुल मिलाकर 61,821 कनाडाई डॉलर यानी 30 लाख रुपए खर्च होते हैं। 
 
प्यार का यह कारोबार जहां आदमी की जेब पर भारी पड़ता है, वहीं एक अहम बात यह है कि प्यार के साथ होने वाले इन खर्चो में पिछले एक साल में 22.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस आशय का सर्वेक्षण टोरंटो की एक वित्तीय सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी रेटसुपरमार्केटडॉटसीए ने कराया और यह जानकारी उपलब्ध कराई।
 
सीटीवी न्यूज की एक रिपोर्ट में इस सर्वेक्षण के बारे में बताया गया, 'कनाडा में महंगाई बढ़ने के कारण घूमने और खाने-पीने का खर्चा बढ़ गया है और प्यार के साथ होने वाले खर्चो में बढ़ोतरी का यही बड़ा कारण है।'
 
रेटसुपरमार्केटडॉटसीए की संपादक पेनीलोप ग्राहम ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता घटती जा रही है। इसलिए अब प्रेमी जोड़ों को सोचसमझकर पैसे खर्च करना चाहिए वरना प्यार बदहाली और कंगाली भी साथ लेकर आ सकता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्धव ठाकरे ने की वीर सावरकर को भारतरत्न देने की मांग