Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत जा रहा विमान फिर मलेशिया लौटा

हमें फॉलो करें भारत जा रहा विमान फिर मलेशिया लौटा
कुआलालंपुर। , रविवार, 14 सितम्बर 2014 (16:09 IST)
कुआलालंपुर। ऑटोपायलट गड़बड़ी के बाद भारत जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान सुरक्षित तरीके से वापस लौट आया। नुकसान का सामना कर रही विमान कंपनी के इस साल 2 विमान पहले भी हादसों का शिकार हो चुके हैं।
 
एक बयान में कहा गया है कि विमान एमएच-198 शनिवार रात 10.20 में कुआलालंपुर से हैदराबाद रवाना हुआ, लेकिन ऑटोपायलट गड़बड़ी के बाद इस बोइंग 737-800 को वापस लौटना पड़ा और कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार पूर्वांह 2.01 मिनट पर यह सुरक्षित तरीके से उतर आया।
 
विमान कंपनी ने कहा क‍ि गड़बड़ी से विमान या यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। बहरहाल, एहतियात के तौर पर ऑपरेटिंग कैप्टन ने लौटने का फैसला किया। विमान कंपनी ने सोशल मीडिया पर आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि विमान में आग लगी थी।
 
विमान यात्रियों के बीच कोई अफरा-तफरी नहीं फैले इसके लिए लोगों को अटकलों से दूरी बरतने को कहा है। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि ‘जलते ईंधन’ के कारण विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
 
विमान का समय फिर से निर्धारित हुआ और रविवार को दिन में 12.20 बजे कुआलालंपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ।
 
239 लोगों के साथ जा रहे मलेशिया एयरलाइन के विमान एमएच-370 का 8 मार्च को संपर्क कट गया था। इसका कोई पता नहीं चला और मलबा भी नहीं मिला है। इसके बाद 17 जुलाई को पूर्वी यूक्रेन में विमान एमएच-17 एक मिसाइल की चपेट में आ गया था जिससे 289 लोग मारे गए थे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi