Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

20 लाख रुपए का 'किस'

हमें फॉलो करें 20 लाख रुपए का 'किस'
लंदन , शनिवार, 4 जुलाई 2015 (15:51 IST)
लंदन। ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर ब्रिटेन की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने अपने होठों पर लगी लिपस्टिक को ठीक करने के लिए जिस नैपकिन का इस्तेमाल किया, उस पर उनकी छाप पड़ और यह ‘किस’ अब दो हजार पाउंड अर्थात लगभग 20 लाख रुपए में बिकने वाली है। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि मार्गरेट थैचर ने 2000 में जब अमेरिका के ओहायो थिएटर में भाषण देने के लिए वहां स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने एक होटल की नैपकिन से अपनी लिपस्टिक ठीक की और नैपकिन को कूड़ेदान में फेंक दिया। यह नैपकिन अब एक वेबसाइट पर दो हजार पाउंड में बिक रही है। 
 
वह विस्कोनसिन के मेडिकल कॉलेज के वार्षिक हेल्थकेयर डीनर की मुख्य प्रवक्ता के रूप में भाषण देने अमेरिका आई थीं। पूर्व प्रधानमंत्री थैचर उस दौरे के दौरान मिलवौकी के फिस्टर होटल में ठहरी थीं। उसके बाद वे कोलंबस गईं, जहां ओहायो में उन्हें 2 अप्रैल 2000 को ओहायो थिएटर में भाषण देना था। थिएटर के एक कर्मी ने श्रीमती थैचर के ड्रेसिंग रूम में रखे कूड़ेदान से मिली यह नैपकिन अपने पास रख ली। 
 
उक्त कर्मी ने इस नैपकिन के साथ एक हस्ताक्षरित पत्र भी ऑफर किया है, जिसमें लिखा है-‘मैं उस समय ओहायो थिएटर में काम कर रहा था और मेरी एक जिम्मेदारी  परदे के पीछे और ड्रेसिंग में रखे कूड़ेदानों को खाली करना भी था। जब मैंने मार्गरेट थैचर के ड्रेसिंग रूम के कूड़ेदान में देखा तो उसमें सिर्फ एक नैपकिन पड़ा था और उस पर उनके होठों की पूरी छाप पड़ी थी। मैंने वह नैपकिन अपने पास रख ली।  इससे पहले मार्गरेट थैचर के हस्ताक्षर वाली शैपेंन की बोतल लगभग 67 हजार 500 डॉलर और हैंडबैग एक लाख डॉलर में बिक चुका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi