Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी तक समन पहुंचाने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम!

हमें फॉलो करें मोदी तक समन पहुंचाने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम!
, शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (10:32 IST)
न्यूयॉर्क। वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराने वाले नागरिक अधिकार संगठन ने भारतीय प्रधानमंत्री तक अदालत के समन पहुंचाने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।

न्यूयॉर्क में रहने वाले कानूनी सलाहकार गुरपतवंतसिंह पन्नुन ने बताया कि अमेरिकन जस्टिस सेंटर (एजेसी) ने अगले दो दिनों में शहर में मोदी के विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अदालत के समन उन तक (मोदी तक) पहुंचाने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है।

यह इनाम उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो मोदी को समन देगा और सबूत के तौर पर तस्वीर और वीडियो लाकर देगा। यह तस्वीर या वीडियो इस बात का प्रमाण होगी कि उस व्यक्ति ने मोदी तक अदालत का समन पहुंचा दिया। समूह ने मोदी को समन देने के लिए कुछ लोगों को भाड़े पर नियुक्त भी किया है।

इस समूह का कहना है कि जो कुछ किया जा रहा है वह न्यू यार्क के कानून के अनुसार किया जा रहा है जिसके मुताबिक, यह काम कम से कम 10 फुट की दूरी से भी किया जा सकता है और संबद्ध व्यक्ति पर ‘दस्तावेज फेंके भी जा सकते हैं।’ इस प्रक्रिया को इस तरह माना जाएगा कि समन दिया जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi