Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-ईरान के बीच चाबहार पोर्ट को लेकर ऐतिहासिक डील

हमें फॉलो करें भारत-ईरान के बीच चाबहार पोर्ट को लेकर ऐतिहासिक डील
नई दिल्ली/तेहरान। , सोमवार, 23 मई 2016 (10:13 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा का सोमवार को दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री मोदी आज ईरान के सबसे बड़े धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमैनी से मिलने के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। जिसमें चाबहार पोर्ट का काम आगे बढ़ाने समेत तेल और ऊर्जा में निवेश से जुड़े कई समझौते होने हैं।


प्रधानमंत्री मोदी की ईरान यात्रा का आज अहम दिन है। 15 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ईरान दौरा है। पीएम ने उम्मीद जताई है कि उनके इस दौरे से भारत औऱ ईरान के सदियों पुराने रिश्ते औऱ मजबूत होंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ईरान पहुंचने पर सबसे पहले तेहरान के गुरुद्वारा गए और मत्था टेका। तेहरान में ये एकमात्र गुरुद्वारा है। भाई गंगा सिंह सभा की तरफ से बनाए गए गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री मोदी ने अरदास की और भारत की परंपरा और संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सिख समुदाय की तारीफ की। गुरुद्वारे के बाद मोदी होटल पहुंचे तो कई लोगों और बच्चों से मिले। 
 
क्या है चाबहार पोर्ट समझौता :  चाबहार बंदरगाह में भारत ने बड़ा निवेश कर रखा है। भारत इसे डेवलप करेगा। इस बंदगाह के माध्यम से भारत-ईरान सीधे कारोबार कर सकेंगे। भारत, ईरान के जहाजों को पाक से नहीं जाना होगा बल्की यहां से भारत अफगानिस्तान के रास्ते रूस तक जा सकेगा। इस समझौते से गैस, पेट्रोल और यूरिया सस्ता होगा। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थाईलैंड में स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 17 छात्राओं की मौत