Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में होगा मोदी का भव्य स्वागत

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में होगा मोदी का भव्य स्वागत
लंदन , शनिवार, 29 अगस्त 2015 (07:58 IST)
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नवंबर में ब्रिटेन जाएंगे और देश में रह रहा भारतवंशी समुदाय उनके स्वागत के लिए यहां वेंबले स्टेडियम में भव्य समारोह के आयोजन की योजना बना रहा है।
 
आयोजकों ने कहा कि यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में से एक में 13 नवंबर को यूरोप इंडिया फोरम (ईआईएफ) द्वारा आयोजित किये जा रहे समारोह में 70,000 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं जिसमें केवल निमंत्रण द्वारा प्रवेश की अनुमति होगी।
 
बिना लाभ वाले संगठन के तौर पर स्थापित ईआईएफ के संस्थापक नाथूराम पुरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित शख्सियत के तौर पर उभरे हैं। वेंबले स्टेडियम में उनका जो ओलंपिक शैली में स्वागत होगा, वह न केवल ब्रिटिश भारतीय समुदाय में उनके लिए सम्मान और प्रशंसा को झलकाएगा बल्कि एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत के लिए उनकी सोच को भी रेखांकित करेगा।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें सभी समुदायों और पृष्ठभूमियों के लोग जश्न के अंदाज में एकत्रित होंगे।’’ ‘टू ग्रेट नेशन्स, वन ग्लोरियस फ्यूचर’ शीषर्क से आयोजित भव्य समारोह की शुरूआत विख्यात ब्रिटिश भारतीय कलाकारों की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ होगी।
 
हालांकि समारोह का मुख्य आकषर्ण भारतीय मूल के लोगों को मोदी का भाषण ही होगा। ब्रिटेन की रोजगार मंत्री और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की इंडियन डायसपोरा चैंपियन प्रीति पटेल के अनुसार, ‘‘ब्रिटेन की सरकार भारत के साथ विशेष रिश्तों को काफी महत्व देती है। प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा और समुदाय द्वारा उनके स्वागत के लिए आयोजित समारोह से दोनों महान देशों के बीच दोस्ती का बंधन और मजबूत होगा। मैं अधिक से अधिक सामुदायिक संगठनों को उनके समर्थन के लिए पंजीकरण कराने को प्रोत्साहित करती हूं।’’ 
 
न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मोदी के भाषण के करीब एक साल बाद वेंबले स्टेडियम में आयोजित समारोह को आयोजक ब्रिटेन में किसी विदेशी सरकार के प्रमुख के लिए आयोजित सबसे बड़ा समारोह मान रहे हैं। इसे वह भारत के बाहर किसी भारतीय प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा स्वागत समारोह भी कह रहे हैं।
 
इंडियन मुस्लिम फेडरेशन के अध्यक्ष शम्सुद्दीन आगा ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन आएंगे। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इससे हमारे दोनों महान देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi