Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक में मुंबई हमले के आरोपी के विरुद्ध आरोप हटाया

हमें फॉलो करें पाक में मुंबई हमले के आरोपी के विरुद्ध आरोप हटाया
, गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (19:03 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान संघीय जांच एजेंसी ने मुंबई पर आतंकवादी हमले के मामले में अदालत में दाखिल अपने आरोप पत्र में एक आरोपी के विरुद्ध आरोप को यह कहकर हटा दिया है कि उसके लिए उसे सबूत नहीं मिला।
एजेंसी ने आतंकवाद विरोधी अदालत में हमले के आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र में हमले के एक संदिग्ध सूफियान जफर का नाम आरोप पत्र के दूसरे कॉलम में दिया है जिसका अर्थ हुआ कि उसके विरुद्ध कोई आरोप नहीं है।
 
पाकिस्तान के समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार संघीय जांच एजेंसी का कहना है कि सूफियान जफर के विरुद्ध उसके पास सबूत नहीं है। जफर के विरुद्ध आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने का आरोप था। आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि उसने आतंकवादियों को 14,000 रुपए उपलब्ध कराए थे।
 
अदालत ने इससे आतंकवादियों द्वारा मुंबई पर आतंकवादी हमले के लिए उपयोग में लाई गई नौका के सबूत के रूप में अदालत में दिखाने के संघीय जांच ब्यूरो के आवेदन को स्वीकार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी तथा 300 लोग घायल हुए थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजौरी में गौवंश की तस्करी वाले ट्रक को फूंका