Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या

हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या
न्यूयॉर्क , रविवार, 14 अगस्त 2016 (21:05 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में इस्लाम के प्रति बढ़ती नफरत को लेकर चिंता के बीच न्यूयॉर्क में एक मस्जिद के 55 वर्षीय बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी इमाम एवं उनके सहयोगी की एक अज्ञात बंदूकधारी ने दिनदहाड़े बिलकुल नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि इमाम मौलाना अकोन्जी एवं थारा उद्दीन (64) शनिवार दोपहर की नमाज के बाद अल-फुरकान जामे मस्जिद से पैदल घर जा रहे थे। इसी बीच पीछे से मध्यम रंग-रूप का एक युवक उनके पास आया। वह गहरे रंग की पोलो शर्ट और शॉर्ट पहने हुए था।
 
गवाहों एवं वहां लगे वीडियो के अनुसार पीड़ितों को गोली लगने के तत्काल बाद वही पुरुष हाथ में बंदूक लिए घटनास्थल से भागते हुए देखा गया। दोनों पीड़ित गोलीबारी के वक्त इस्लामिक कपड़े पहने हुए थे। बंदूकधारी अकेला था और वह अब भी फरार है।
 
घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अकोन्जी एवं उद्दीन घायल दशा में मिले, उनके सिर पर गोलियां लगी हुई थीं। दोनों पीड़ितों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां अकोन्जी की मौत हो गई। उद्दीन भी गंभीर हालात में थे और बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
 
उपनिरीक्षक हेनरी सौटनर ने बताया कि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के पीछे क्या मकसद था और प्राथमिक जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उन पर उनके मजहब के कारण हमला किया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो एवं अतिरिक्त गवाहों के लिए इलाके की गहन छानबीन कर रही है तथा इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
 
मुस्लिम सिविल लिबर्टीज एंड एडवोकेसी ऑर्गेनाइजेशन काउंसिल ऑन अमेरिकन- इस्लामिक रिलेसंश की न्यूयॉर्क इकाई ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक संबंधी बयान देने के बाद मुस्लिम विरोधी घटनाओं में वृद्धि देखी है।
 
इस संगठन ने मांग की कि शनिवार की इस हत्या को अंजाम देने वालों को इंसाफ के कठघरे में लाया जाए। इस घटना के कुछ घंटे के अंदर बाद कई श्रद्धालु इकट्ठा हो गए और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की।
 
अकोन्जी के 3 बच्चे हैं और वे एक रसूखदार धार्मिक नेता थे। उन्हें बांग्लादेश से क्वीन्स आए हुए 2 साल भी नहीं हुए थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिकॉर्ड 23वें स्वर्ण के साथ माइकल फेल्प्स ने ली विदाई