Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने की मुलाकात

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने की मुलाकात
न्यूयॉर्क , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (18:50 IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके इसराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को मुलाकात की। 11 साल के अंतराल के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई यह पहली मुलाकात है। यहूदी देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए ‘अनंत संभावनाएं’ हैं।
 
बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में हुई। इस दौरान मोदी और नेतन्याहू ने रक्षा सहयोग और पश्चिम एशिया में इस्लामिक स्टेट द्वारा उत्पन्न स्थिति सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेता पैलेस होटल में ठहरे हुए हैं। 30 मिनट तक चली बैठक के दौरान नेतन्याहू ने मोदी को जल्द इसराइल आने का आमंत्रण दिया।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि नेतन्याहू ने याद किया कि मोदी मुख्यमंत्री के रूप में इसराइल आए थे, लेकिन अब उन्होंने उम्मीद की कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में इसराइल का दौरा करें। मोदी ने 2006 में इसराइल का दौरा किया था।
 
अकबरुद्दीन ने कहा कि मोदी ने आमंत्रण का संज्ञान लिया है और इस पर आगे कूटनीतिक चैनलों के जरिए चर्चा की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की और इसराइल ने जल प्रबंधन तथा अन्य कृषि संबंधी क्षेत्रों में विशेषज्ञता की पेशकश की।
 
भारत और इसराइल के बीच काफी मजबूत संबंध हैं तथा वर्तमान में करीब 6 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार है।
 
अकबरुद्दीन ने कहा कि इनके अतिरिक्त इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई कि इसराइल पश्चिम एशिया क्षेत्र में घटनाक्रम को किस तरह से देखता है। इसके साथ ही इसराइली प्रधानमंत्री ने ईरान और पी-5 प्लस-1 के बीच हो रही बातचीत पर उनके विचारों और दृष्टिकोण को भी व्यक्त किया।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षा सौदों पर चर्चा हुई? उन्होंने कहा कि हां रक्षा संबंधों के संदर्भ में चर्चा हुई और प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका नया विजन ‘मेक इन इंडिया’ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi