Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत निवेश के लिए स्वर्ण भूमि : नरेन्द्र मोदी

हमें फॉलो करें भारत निवेश के लिए स्वर्ण भूमि : नरेन्द्र मोदी
सैन होज , सोमवार, 28 सितम्बर 2015 (01:29 IST)
सैन होज। भारत को निवेश के लिए स्वर्ण भूमि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दुनिया में पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन बहुत से देश नहीं जानते कि यह पैसा कहां लगाया जाए, उनके लिए नया पता भारत है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार व्यापार सुगमता सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है और उनका लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को 8 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 20 ट्रिलियन डॉलर में बदलना है।
 
अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के कार्यालय में एक कार्य्रकम में मोदी ने कहा, निवेश के लिए भारत इस समय सर्वोत्तम स्थल है क्योंकि यहां तीन चीजें लोकतंत्र, विशाल आबादी की मांग और आबादी के बड़े हिस्से का कम उम्र होना है। और ये तीनों चीज हमारी अनूठी शक्ति हैं। 
 
उन्होंने कहा, दुनिया में पैसे की कोई कमी नहीं है। बहुत से देशों के पास बहुत ज्यादा पैसा है लेकिन उन्हें पता नहीं कि वे यह पैसा कहां लगाएं। मैं उन्हें बता रहा हूं- हेयर इज द एड्रेस (यह पता है)- भारत। भारत निवेश का नया गंतव्य है। मोदी ने कहा, आज दुनिया भारत को आशा की नजर से देख रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भारत आकर नसीब आजमाने का आह्वान किया।
 
उन्होंने कहा, पिछले 15 महीने में अकेले अमेरिका से निवेश 87 प्रतिशत बढ़ा, एफडीआई 14 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि दुनिया में मंदी के कारण इसमें 16 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया सफल होगा क्योंकि भारत के पास जो सुविधाएं व अवसर हैं वैसी अन्य देशों के पास नहीं हैं। 
 
मोदी ने विदेशी निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र किया और कहा कि आर्थिक सुधार तेजी से हो रहे हैं और बीते 15 महीने में उनकी सरकार ‘भरोसा बहाल करने में सफल’ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार तीन क्षेत्रों विशेषकर कृषि, सेवा व विनिर्माण पर जोर दे रही है। साथ ही उसका ध्यान भौतिक व डिजिटल बुनियादी ढांचा खड़ा करने पर है।
 
मोदी ने 45 मिनट के इस सवाल-जवाब कार्य्रकम के दौरान सोशल मीडिया के फायदों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की, विशेषकर देश व विदेश के लोगों को आपस में जोड़ने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका को रेखांकित किया।
 
अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था को मौजूदा 8 ट्रिलियन डॉलर से बदलकर 20 ट्रिलियन डॉलर में बदलना उनका सपना है। मोदी ने कहा, हम प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता, दक्षता व प्रभावी शासन ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके 15 महीने के शासनकाल में सुधारों का ‘पैमाना व गति’ दोनों बढ़ी हैं और विश्व बैंक तथा आईएमएफ जैसी वैश्विक संस्थाओं ने भारत की उच्च विकास दर की भविष्यवाणी की है।
 
सुधारों की धीमी गति संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक विशाल देश है और परिवर्तन को दिखने में समय लगेगा। मोदी ने कहा, यह कोई स्कूटर नहीं है कि जो दिशा बदलते ही दिख जाए। यह 40 डिब्बों वाली रेलगाड़ी है, जिसको मुड़ता हुआ दिखने में समय लगेगा। भारत ऐसा ही एक विशाल देश है।
 
इस कार्यक्रम के लिए 40,000 सवाल व टिप्पणियां आई थीं, लेकिन मोदी ने केवल छह सवालों का जवाब दिया, जिनमें से दो सवाल मार्क जुकरबर्ग ने पूछे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi