Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए जलवायु सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की दस खास बातें...

हमें फॉलो करें जानिए जलवायु सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की दस खास बातें...
, मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (12:03 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में  विकसित देशों को कार्बन उत्सर्जन मामले पर जिम्मेदार बनने को कहा। जानिए प्रधानमंत्री के भाषण की दस प्रमुख बातें-
1. भारत कम करेगा कार्बन उत्सर्जन : मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतांत्रिक भारत को सवा अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ना होगा, जिनमें से 30 करोड़ लोगों तक आज भी ऊर्जा की पहुंच ही नहीं है।
 
2. कार्बन उत्सर्जन में कमी : मोदी ने कहा कि 'भारत 2030 तक 2005 के मुकाबले 35 प्रतिशत तक कार्बन उत्सर्जन कम करेंगे। विकसित देशों के पास कार्बन उत्सर्जन में कमी करने का अधिक विकल्प है। हम उम्मीद करते हैं कि विकसित देश महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करेंगे और उन्हें हासिल करेंगे क्योंकि उनमें प्रभावों को सहन करने की अधिक गुंजाइश है।
 
3. वैकल्पिक स्त्रोत की खोज : 2030 तक हमारी ऊर्जा जरूरतों का 40 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा से पूरी होगा। हमें नए वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोंतों की खोज करनी होगी। 
 
4. प्रदूषण कमी के लिए भारत के प्रयास : प्रदूषण कम करने के लिए भारत 2030 तक 40 फीसदी बिजली गैर जीवाश्म ईंधन के जरिए पैदा करेगा। 
अगले पन्ने पर, भारत की बड़ी साझेदारी... 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi