वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद में आज बतौर पांचवें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए योग को लेकर अमेरिका पर तंज कसा लेकिन तंज पर सभी सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाए। मोदी ने कहा कि योग का जन्म भारत में हुआ और हमने अभी तक इस बौद्धिक संपदा का पेटेंट नहीं कराया है जबकि अमेरिका में 3 करोड़ लोग योग करते हैं।
मोदी ने कहा कि अमेरिका छोटी से छोटी चीज का पेटेंट करवाकर उसका आर्थिक लाभ लेने से नहीं चूकता। पेटेंट कराने वाली चीज भले ही उसके देश की नहीं हो, लेकिन वह पेटेंट करवाकर खूब कमाई कर लेता है, लेकिन भारत ऐसा नहीं है।
मोदी ने कहा कि हमने दुनिया को योग की अमूल्य संपदा दी है। इसका पेटेंट करवाने का हमें अधिकार भी है लेकिन हमने अपनी बौद्धिक संपदा का पेटेंट नहीं करवाया। मोदी की यह बात सुनकर दोनों सदनों के सदस्य ठहाके लगाने लगे, जो काफी देर तक अमेरिकी संसद में गूंजते रहे। (वेबदुनिया न्यूज)