Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नासा ने नई पीढ़ी के रॉकेट इंजन का परीक्षण किया

हमें फॉलो करें नासा ने नई पीढ़ी के रॉकेट इंजन का परीक्षण किया
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (18:05 IST)
वॉशिंगटन। नासा ने उन इंजनों पर पहली विकासात्मक टेस्ट सीरीज पूरी कर ली है, जो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की अगली पीढ़ी के रॉकेट को मंगल सहित अंतरिक्ष में पहले की तुलना में और गहराई तक ले जाएगा।

मिसिपीसी के बे सेंट लुईस में नासा के स्टेनीस अंतरिक्ष केंद्र में ए 1 टेस्ट स्टैंड पर विकासात्मक आरएस 25 इंजन के 7वें परीक्षण के साथ यह टेस्ट सीरीज गुरुवार को संपन्न हो गई। यह परीक्षण 535 सेकंड की पूरी अवधि तक चला।

अलबामा के हंट्सविले में नासा के मार्शल अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के इंजन प्रबंधक स्टीव वाफोर्ड ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज का पूरा होना मंगल की यात्रा के लिए एसएलएस को तैयार करने में एक अहम कदम है।

वोफोर्ड ने बताया कि आरएस-25 इंजन ने एसएलएस को एक आजमाई हुई, उच्च कार्यक्षमता वाली, वहनीय मुख्य प्रणोदन (प्रपल्शन) प्रणाली दी है। यह दुनिया में सबसे बड़े रॉकेटों में एक है जिसकी 10 लाख सेकंड से अधिक जमीनी परीक्षण और उड़ान ऑपरेशन अवधि है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi