Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नासा प्रतियोगिता में दो भारतवंशी अंतिम 10 में

हमें फॉलो करें नासा प्रतियोगिता में दो भारतवंशी अंतिम 10 में
वाशिंगटन। दो भारतीय-अमेरिकी किशोर नासा के राष्ट्रीय 3-डी स्पेस कंटेनर चैलेंज के अंतिम दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।
 
इस प्रतियोगिता में छात्रों को ऐसे कंटेनर डिजाइन करने को कहा गया था जिससे अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में चीजें व्यवस्थित रखने में मदद मिल सके।
 
हालांकि एरिजोना के राजन विवेक और डेलावेयर के प्रसन्ना कृष्णमूर्ति इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने में सफल नहीं हो पाए। कैलिफोर्निया के रयान बीम ने यह प्रतियोगिता जीती।
 
बीम ने क्लिपकैच डिजाइन किया है जिससे अंतरिक्ष यात्री यह चिंता किए बिना अपने नाखून काट सकेंगे कि उनके नाखून उड़ेंगे और वे संभवत: हानिकारक मलबा बन जाएंगे।
 
राजन ने हाइड्रोपोनिक प्लांट बॉक्स कंटेनर बनाया है जो गुरूत्वाकषर्ण के अभाव वाले वातावरण में पौधों को जड़ें फैलाने की अनुमति देते हुए जल संग्रहण की चुनौती से निपटता है।
 
नासा ने कहा कि हाइड्रोपोनिक्स की मदद से बिना मिट्टी के पौधे उग सकेंगे। यह अंतरिक्ष यान में बहुत प्रभावी होगा क्योंकि इसके लिए कम स्थान की आवश्यकता है और इसमें अधिक मजबूत पौधे अधिक तेजी से उगेंगे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi