Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नासा ने ली शनि ग्रह की दुर्लभ तस्वीर

हमें फॉलो करें नासा ने ली शनि ग्रह की दुर्लभ तस्वीर
, सोमवार, 2 जनवरी 2017 (16:30 IST)
वॉशिंगटन। नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान ने शनि ग्रह की एक दुर्लभ तस्वीर ली है जिसमें इस वलयधारी ग्रह का पूरा उत्तरी हिस्सा सूर्य की रोशनी में नजर आ रहा है। यह तस्वीर 9 सितंबर 2016 को शनि से करीब 12 लाख किमी की दूरी से ली गई है जिसमें षटकोणीय आकार की एक धारा चमकती नजर आ रही है।
नासा ने बताया कि तस्वीर में शनि का वह हिस्सा अंधकारमय दिख रहा है, जहां बादल बेहद नीचे हैं। यह हिस्सा षटकोणीय भाग के अंदर का है। मिशन के विशेषज्ञों को इस मौसम के कारण और ज्यामिती को अनुकूल तरीके से दिखाने की कैसिनी की कोशिश से इस ग्रह की जलवायु का अध्ययन करने में मदद मिल रही है, क्योंकि शनि का उत्तरी ध्रुव अब ग्रीष्म उत्तरायण की ओर बढ़ रहा है।
 
कैसिनी द्वारा ली गई तस्वीर में शनि के वलयों का 51 डिग्री की ऊंचाई से वह हिस्सा नजर आ रहा है जिस पर सूर्य की रोशनी पड़ रही है।
 
पिछले साल कैसिनी ने 9 सितंबर को अपने ‘वाइड एंगल’ कैमरे से स्पेक्ट्रल फिल्टर का उपयोग करते हुए यह तस्वीर ली है। यह फिल्टर 728 नैनोमीटर पर करीब इन्फ्रारेड लाइट की वेव लैंथ को ले लेता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आदिवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म