Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शरीफ ने दिए आतंक समर्थक मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

हमें फॉलो करें शरीफ ने दिए आतंक समर्थक मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
इस्लामाबाद , गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (17:03 IST)
इस्लामाबाद। मस्जिदों पर सिलसिलेवार घातक हमलों की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि वह देश में चरमपंथ और आतंकवाद में शामिल मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

बलूचिस्तान एपेक्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुधवार को शरीफ ने कहा कि किसी भी आतंकी अथवा उग्रवादी संगठन को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस समिति का गठन दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए हाल ही में किया गया था।

पेशावर स्कूल में हुए भयावह जनसंहार के बाद इन समितियों का गठन पाकिस्तान के अन्य प्रांतों में भी किया गया। पेशावर स्कूल के उस जनसंहार में 150 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर छात्र थे।

शरीफ ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त धार्मिक शिक्षालयों (मदरसों) और संगठनों की पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए तथा उनकी सरकार आतंकवाद और चरमपंथ को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi