Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपाल से भारतीयों को निकालने के कार्य में तेजी

हमें फॉलो करें नेपाल से भारतीयों को निकालने के कार्य में तेजी
काठमांडू , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (15:08 IST)
काठमांडू। भारत ने नेपाल में मौजूद अपने नागरिकों से कहा है कि बीते दिनों आए विनाशकारी भूकंप के बाद पैदा हुई स्थिति में वे घबराएं नहीं। इसके साथ ही भारत ने उन्हें कहा है कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है और स्थिति में सुधार आ रहा है।
नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने कहा, 'यहां बड़ी संख्या में भारतीय हैं। दोनों देशों के बीच एक मुक्त सीमा है, वीजा-मुक्त आवाजाही है और लोग एक-दूसरे के देश में आसानी से आ-जा सकते हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता घायलों, बूढ़ों, बच्चों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करने की है।'
 भूकंप प्रभावित इलाकों से घर लौटने की कोशिश कर रहे भारतीयों से उन्होंने कहा कि वे हड़बड़ाएं नहीं।
 
राय ने एक टीवी चैनल पर कहा, 'हवाईअड्डा खुला है और व्यवसायिक विमान उड़ान भर रहे हैं। हमने विशेष व्यवसायिक विमान भी लगाए हैं। हम भारत के विभिन्न हिस्सों तक जाने के लिए बस के जरिए निकासी भी शुरू करने वाले हैं। इसलिए जो भारतीय निकलना चाहते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।'
 
कल यहां भारतीय दूतावास ने घोषणा की थी कि वह काठमांडो से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर तक के लिए बस सेवा शुरू करेगा ताकि नेपाल में फंसे भारत के नागरिकों को निकाला जा सके।
 
उन्होंने कहा, 'मैं यह भी कहना चाहता हूं कि दिन प्रतिदिन स्थिति में सुधार आ रहा है। बिजली व्यवस्था बहाल हो गई है और बड़े भूकंप के बाद आने वाले झटकों में कमी आई है। इसलिए स्थिति में निश्चित तौर पर सुधार आ रहा है।'
 
राजदूत ने जोर देकर कहा कि नेपाल में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भूकंप से तबाह हुई नेपाल की राजधानी काठमांडू तक भारत से जाने वाली विमान सेवाएं कल सामान्य हो गईं लेकिन हवाईअड्डे पर पार्किंग की कमी के कारण नेपाल में फंसे लोगों को निकालने के लिए और अधिक विमान लगाने में दिक्कत आ रही है। (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi