Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपाल में दाखिल हुई चीन की सीमा पुलिस

हमें फॉलो करें नेपाल में दाखिल हुई चीन की सीमा पुलिस
बीजिंग , रविवार, 3 मई 2015 (23:17 IST)
बीजिंग। भूकंप प्रभावित नेपाल में चलाए जा रहे राहत अभियान का हिस्सा बनने के लिए चीन के सीमा पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी तिब्बत के रास्ते आज नेपाल में दाखिल हुई।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नेपाल की ओर से किए गए तत्काल आग्रह पर चीन की सरकार ने अनुमति दी। इसके तहत यह राहत अभियान शुरू हुआ।
 
चीनी दल ने दोनों देशों को जोड़ने वाले 'फ्रेंडशिप ब्रिज' से तिब्बत की सीमा में प्रवेश किया। इस दल में 160 सशस्त्र पुलिस अधिकारी और इंजीनियरिंग मशीनरी की 56 इकाइयां शामिल हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार, इन जवानों का पहला मिशन झाम और काठमांडू को जोड़ने वाली सड़क को फिर से खोलना है। चीन-नेपाल राजमार्ग की लंबाई 943 किलोमीटर है और इसमें 829 किलोमीटर तिब्बत में है। 25 अप्रैल को आए भूकंप में यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
 
श्रमिकों ने दो दिन पहले ही राजमार्ग के तिब्बत वाले हिस्से को साफ कर दिया था। नेपाल में चीन के राजदूत वू चुंताई ने शिन्हुआ से कहा कि चीन ने भूकंप प्रभावित पड़ोसी देश में 300 राहतकर्मियों और चिकित्साकर्मियों को भेजा है। इसके अलावा 30 उड़ानों से राहत सामग्री भेजी गई है।
 
चीन नेपाल में फंसे अपने 8000 नागरिकों को असैन्य उड़ानों से बाहर निकाल रहा है। शिन्हुआ की खबर के अनुसार नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद के लिए चीन की सरकार के प्रति कृतज्ञता जताई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi