Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भ्रष्टाचार की निर्मम सजा, सेना प्रमुख को फांसी पर लटकाया

हमें फॉलो करें भ्रष्टाचार की निर्मम सजा, सेना प्रमुख को फांसी पर लटकाया
सोल , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (08:39 IST)
सोल। उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख री योंग को भ्रष्टाचार के आरोप में फांसी पर लटका दिया गया। इससे पहले भी मई 2015 में वहां के रक्षामंत्री को तोप से उड़ा दिया गया था।
 
दक्षिण कोरियाई मीडिया में आई खबरों के अनुसार देश के नेता किम जोंग उन द्वारा सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के क्रम में विभिन्न लोगों को दी जा रही मौत और कैद की सजा की श्रृंखला में यह ताजा घटना है।
 
दक्षिण कोरिया की ‘योनहाप’ संवाद समिति ने उत्तर कोरियाई मामलों के जानकार सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) के प्रमुख रि योंग-गिल को राजनीतिक धड़े का गठन करने और भ्रष्टाचार के दोष में इस महीने के आरंभ में मौत की सजा दे दी गई।
 
उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट लांच के बाद से ही कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति है। और ऐसे वक्त में सेना प्रमुख को मौत की सजा दिए जाने की सूचना है।
 
रि अकसर किम जोंग-उन के साथ उनके निरीक्षण दौरों पर नजर आते थे, लेकिन हाल ही में हुई महत्वपूर्ण पार्टी बैठक और रविवार को रॉकेट लांच के बाद समारोह संबंधी सरकारी मीडिया की हालिया खबरों में उनका नाम स्पष्ट रूप से गायब नजर आया।
 
‘योनहाप’ने सूत्रों के हवाले से कहा, 'मौत की सजा.. दिखाती है कि किम जोंग-उन देश की शक्तिशाली सेना पर अपनी पकड़ के संबंध में असुरक्षित महसूस करते हैं। यह दिखाता है कि आतंक की किम की सत्ता अभी भी जारी है।' (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi