Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब मच्छर ही मच्छर को मारेगा, जानिए क्‍या है यह तकनीक...

हमें फॉलो करें अब मच्छर ही मच्छर को मारेगा, जानिए क्‍या है यह तकनीक...
, रविवार, 3 अप्रैल 2022 (14:08 IST)
अब मच्छर ही मच्छर को मारेगा... जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन जी हां, यह सच है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये मच्छर कैसे दूसरे मच्छर को मारेंगे, तो जींस में हुए बदलावों के चलते ये मच्छर मेटिंग के बाद वहां की मादा मच्छरों को आसानी से खत्म कर देंगे।

खबरों के अनुसार, यूके स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ऑक्सिटेक ने अरबों जेनेटिकली मॉडिफाइड मच्छर विकसित किए हैं, जो बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों को इंसान से दूर रखने में कारगर साबित होंगे। पिछले कुछ सालों में अमेरिका में मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों में काफी इजाफा हुआ तो अब इससे निपटने के लिए अरबों मच्छर को छोड़ दिया गया है।

ये मच्छर मादा मच्छर को मारेंगे।मच्छरों को छोड़ने का काम ब्रिटेन स्थित ऑक्सिटेक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी अंजाम दे रही है। कंपनी अरबों की संख्या में आनुवांशिक रूप से परिवर्तित नर मच्छरों को पर्यावरण में छोड़ने जा रही है।

यह नर मच्छर मादा मच्छरों के साथ मेट करेंगे, इस दौरान उनमें से प्रोटीन निकलेगा, वह आनुवंशिक तौर पर परिवर्तित है। वो प्रोटीन मादा मच्छर को उसके काटने की उम्र से पहले ही मार देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान सियासी पिच पर इमरान की शानदार बैटिंग, इस तरह बने मैन ऑफ द मैच