Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#मोदी इसराइल में : मोदी ने की प्रधानमंत्री के भाई के बलिदान की सराहना

हमें फॉलो करें #मोदी इसराइल में : मोदी ने की प्रधानमंत्री के भाई के बलिदान की सराहना
, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (23:54 IST)
तेल अवीव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इसराइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बड़े भाई के बलिदान की आज सराहना की, जो ठीक 41 साल पहले उंगाडा में इसराइल की बंधकों की जिंदगी को बचाने के दौरान मारे गए थे।
 
मोदी ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर यहां कहा, आज चार जुलाई है। एंटेबी ऑपरेशन से ठीक 41 साल। उस दिन, आपके प्रधानमंत्री और मेरे मित्र बीबी ने अपने बड़े भाई योनातान को खो दिया था जो बंधकों की जान बचाते हुए मारे गए थे। जब मोदी ने इस घटना को याद किया तो नेतन्याहू शांत भाव से सुन रहे थे।
 
उगांडा में 1976 में एंटबी एयरपोर्ट पर रखे गए बंधकों को छुड़ाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन एंटबी के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल योनातान (योनी) नेतन्याहू इसराइल की रक्षाबलों की एलीट कमांडो यूनिट सेरेत मत्काल की कमान संभाल रहे थे।
 
तेल अवीव से पेरिस की एयर फ्रांस की फ्लाइट का अपहरण कर लिया गया था और इसका मार्ग बदल कर इसे एंटबी एयरपोर्ट पर ले जाया गया था। योनी की कमांड में एक ऑपरेशन चलाया गया जिसमें सभी सातों अपहर्ता मारे गए। तीन बंधक भी इस दौरान मारे गए।
 
यह मिशन काफी सफल रहा जिसमें 106 में से 102 बंधकों को बचा लिया गया, लेकिन योनी नेतन्याहू भी कार्रवाई के दौरान मारे गए और वह इसराइल की सुरक्षाबलों की ओर से शहीद होने वाले एकमात्र रक्षा अधिकारी थे। ऑपरेशन एंटबी का नाम बदलकर बाद में उनके सम्मान में ऑपरेशन योनातन रखा गया।
 
मोदी ने नेतन्याहू से कहा, आपके नायक युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी सेरेत मत्काल के सदस्य रहे हैं। यहूदी राष्ट्र की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो आज यहां इस देश के दौरे पर पहुंचे हैं।
 
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू हुए मोदी के मुरीद : इसराइल के संचार मंत्री अयूब कारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हर समय आपके बारे में बात करते रहते हैं। संचार मंत्री का यह बयान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशीपूर्ण संबंधों का परिचायक है।
 
प्रधानमंत्री मोदी को जब उनके संक्षिप्त भाषण के बाद बेन गुरियान हवाईअड्डे पर नेतन्याहू द्वारा इसराइल के मंत्रियों से मिलवाया गया तो इसी दौरान कारा ने मोदी के साथ बातचीत में यह बात कही।
 
कारा ने नेतन्याहू की ओर अपनी उंगली से इशारा करते हुए मोदी को बताया, हम आपको बहुत पसंद करते हैं। वह हर समय आपके बारे में ही बात करते रहते हैं। नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री को अपना मित्र बताया है। यह सुनकर मोदी हंस पड़े और अपना बायां हाथ मंत्री के कंधे पर रख दिया।

जब मोदी ने नेतन्याहू से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का परिचय कराया तो इसराइली प्रधानमंत्री बोले, आपको फिर से देखकर अच्छा लगा। मुझे खुशी है कि यह दिन आ गया। डोभाल मार्च के शुरुआत में इसराइल  गए थे ताकि प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के लिए जमीनी तैयारी की जा सके।
 
इसराइल में विभिन्न धार्मिक नेताओं ने भी हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। जब मोदी से परिचय कराया गया तो कृषि मंत्री ने कहा, 'सलाम, स्वागत। मैं भारत के साथ कारोबार करना चाहता हूं।' मोदी इस पर मुस्कुराए और जवाब दिया, 'आपका बहुत बहुत स्वागत है।' (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#मोदी इसराइल में : अब इसराइल की बगिया में महकेगा 'फूल मोदी'