Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओबामा को भरोसा, ट्रंप को नहीं चुनेंगे अमेरिकी

हमें फॉलो करें ओबामा को भरोसा, ट्रंप को नहीं चुनेंगे अमेरिकी
वॉशिंगटन , मंगलवार, 15 मार्च 2016 (12:13 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा को भरोसा है कि अमेरिका के लोग उनके उत्तराधिकारी के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को नहीं चुनेंगे क्योंकि वह जानते हैं कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की टिप्पणियों के वैश्विक परिणाम आ रहे हैं।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया कि घरेलू राजनीतिज्ञों द्वारा दिए जा रहे तर्कों की वैश्विक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उसी तरह से राष्ट्रपति ने अमेरिकी जनता को आश्वस्त करना चाहा है कि उन्हें नहीं लगता कि ट्रंप राष्ट्रपति निर्वाचित होंगे।
 
ट्रंप के प्रचार अभियान के तरीके के बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने लोगों से कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि ट्रम्प राष्ट्रपति या कमांडर इन चीफ निर्वाचित हो पाएंगे।
 
अर्नेस्ट ने रियल एस्टेट दिग्गज 69 वर्षीय ट्रम्प के मुस्लिम विरोधी एवं आव्रजक विरोधी रवैये का प्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिकी जनता समझती है कि जब वह राष्ट्रपति चुनती है तो उसे पूरे अनुशासन, फैसले, समझदारी तथा यह समझने की इच्छा के साथ किसी को चुनना होता है कि उनकी सार्वजनिक टिप्पणियों के अहम परिणाम होंगे।
 
उन्होंने कहा कि जब आप कमांडर इन चीफ होते हैं तो आपके शब्दों पर और गतिविधियों पर बहुत गहरी नजर रहती है तथा मेरे विचार से ज्यादातर मतदाता यह समझते हैं। मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण पक्ष है और इसीलिए राष्ट्रपति को पूरा भरोसा है कि अगर ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनते हैं तो वह चुनाव नहीं जीतेंगे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi