Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओसामा की मौत के बाद विकीलीक्स का बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें ओसामा की मौत के बाद विकीलीक्स का बड़ा खुलासा
, शनिवार, 20 जून 2015 (18:05 IST)
रियाद। आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विकीलीक्स ने एक बार फिर लादेन को लेकर नया खुलासा किया है। इसमें उसने बताया है कि मारे जा चुके अलकायदा प्रमुख के बेटे ने अपने पिता की मौत के बाद अमेरिका से उसका डेथ सर्टिफिकेट मांगा था। हालांकि अमेरिका ने इसे जारी करने से साफ तौर से मना कर दिया।

पिछले दिनों विकीलीक्स ने अपनी वेबसाइट पर कुछ पेपर डाले हैं। वेबसाइट ने दावा किया है कि ये कागजात सऊदी अरब सरकार से जुड़े हुए हैं। इन्ही कागजातों के बीच ओसामा के बेटे अब्दुल्ला बिन लादेन का भी एक कागज है। इस कागज को वेबसाइट ने अब्दुल्ला बिन लादेन की चिट्ठी बताया है जिसमें वह अमेरिका से आग्रह करते हुए पाया गया है

विकीलीक्स के कागजात के अनुसार लादेन के बेटे के खत के जवाब में रियाद में यूएस काउंसिल जनरल ग्लेन कीजर ने लिखा कि हमें आपकी पिता के डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के मांग संबंधी पत्र मिला है, परंतु कानूनी सलाहकारों के मुताबिक, हम ऐसा सर्टिफिकेट जारी करने में असमर्थ हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi