Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुला ओसामा की मौत से जुड़ा यह बड़ा रहस्य

हमें फॉलो करें खुला ओसामा की मौत से जुड़ा यह बड़ा रहस्य
, मंगलवार, 30 जून 2015 (10:44 IST)
इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी ने ओसामा की मौत के बारे में अलग ही दावा किया है। 
पाकिस्तान की इटंर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) हमीद गुल का दावा है कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की वर्ष 2005 में स्वाभाविक मौत हुई थी, न कि एबटाबाद स्थित घर में अमेरिकी सील कमांडो द्वारा। 
 
पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम हमीद गुल ने कहा कि मेरी समझ से ओसामा वहां (एबटाबाद) था ही नहीं। उसकी 2005 में स्वाभाविक मौत हो गई थी। पूर्व आईएसआई प्रमुख ने कहा कि दो मई, 2011 की छापेमारी के मामले की सचाई सबके सामने आ जाएगी।
 
आईएसआई के पूर्व प्रमुख का यह बयान अमेरिकी नौसेना के दस्ते द्वारा ओसामा को मारे जाने के चार साल बाद आया है। अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तून्ख्वा प्रांत के सीमावर्ती शहर एबटाबाद में उसके (ओसामा) घर पर छापेमारी अभियान में उसे मार गिराया था।
 
अमेरिकी सेना ने ओसामा को मारने के बाद कहा था कि  हत्या के बाद ओसामा के शव को पहचान के लिए अफगानिस्तान ले जाया गया था। इसके बाद 24 घंटे के भीतर उसे समुद्र में दफना दिया गया था। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi