Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्‍तान के पूर्व गृहमंत्री को विमान से उतारा

हमें फॉलो करें पाकिस्‍तान के पूर्व गृहमंत्री को विमान से उतारा
कराची , मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (19:20 IST)
कराची। पीआईए के विमान पर सवार क्रुद्ध यात्रियों ने पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक और पीएमएल एन के एक हिंदू सांसद को विमान पर चढ़ने से रोक दिया क्योंकि उन्होंने विमान के निर्धारित उड़ान समय में दो घंटे से ज्यादा की देर कराई।
 
कराची से इस्लामाबाद जाने वाले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के विमान पीके 370 को उड़ान भरने में सोमवार को ढाई घंटे से ज्यादा की देर हुई क्योंकि यह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर मलिक और नेशनल एसेंबली के सदस्य डॉ. रमेश कुमार मकवानी के पहुंचने का इंतजार कर रहा था।
 
जब वे पहुंचे तो यात्रियों ने उन्हें विमान में सवार होने से रोक दिया। स्थानीय मडिया में बार-बार दिखाए जाने वाले एक वीडियो क्लिप के मुताबिक यात्री मलिक पर चिल्ला रहे थे।
 
क्लिप में एक यात्री को कहते सुना गया, मलिक साहब, दुख है। आपको वापस जाना चाहिए। आपको इन यात्रियों से माफी मांगनी चाहिए। आपको शर्म करनी चाहिए, आपके कारण 250 यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यह आपकी गलती है जनाब। 
 
उन्होंने कहा, मलिक साहब, अब आप मंत्री नहीं रहे। और अगर आप हैं भी तो हमें इसकी कोई फिक्र नहीं..। ऑनलाइन वायरल हुए क्लिप में यात्रियों को सांसदों पर हूटिंग करते दिखाया गया है और इसमें क्रू के सदस्य भी शामिल थे।
 
कुमार को वीडियो में नहीं दिखाया गया लेकिन डॉन अखबार ने खबर दी कि उन्हें भी विमान में सवार नहीं होने दिया गया। पीआईए के प्रवक्ता मसूद तजवार ने डॉन से बात करते हुए कहा कि विमान में विलंब तकनीकी कारणों से हुआ, न कि मलिक के कारण। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi