Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2020 तक 200 परमाणु हथियार बना लेगा पाकिस्तान

हमें फॉलो करें 2020 तक 200 परमाणु हथियार बना लेगा पाकिस्तान
, सोमवार, 24 नवंबर 2014 (13:07 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के थिंक टैक ने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार बनाने के लिए तेजी से कार्यक्रम चला रहा है और 2020 तक उसके पास इतनी परमाणु सामग्री इकट्ठा हो जाएगी जिससे वह 200 से अधिक परमाणु हथियार बना लेगा।


काउंसिल ऑफ फॉरेज रिलेशन्स (सीएफआर) ने कहा है कि यूं तो कई देश ऐसे हैं जो अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को नष्ट कर रहे हैं लेकिन एशिया में ठीक उसका उल्टा हो रहा है। पाकिस्तान का परमाणु अन्य देशों की तुलना में सबसे तेजी से बढता कार्यक्रम है और वर्ष 2020 तक उसके पास इतनी बडी मात्रा में विध्वंसक सामग्री इकट्ठा हो जाएगी कि उससे कम से कम 200 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं।

जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय के जॉर्ज कोब्लिंट्ज ने परमाणु युग में सामरिक स्थिरता नामक एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दक्षिण एशिया को क्षेत्रीय मतभेद सीमा पार आतंकवाद तथा परमाणु हथियारों की बढती होड जैसे कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसके कारण दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता को गंभीर खतरा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान परमाणु मिसाइल ले जाने में सप्तम 11 डिलेवरी सिस्टम विकसित कर रहा है जिनमें विमान, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल शामिल हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi