Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छद्म युद्ध में पाक ने किया था इस आतंकी संगठन का इस्तेमाल

हमें फॉलो करें छद्म युद्ध में पाक ने किया था इस आतंकी संगठन का इस्तेमाल
वाशिंगटन , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (15:09 IST)
वाशिंगटन। पाकिस्तान 90 के दशक के आखिर में इस डर से आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार को समर्थन देने से पीछे हट गया था कि अमेरिका उसे आतंकवाद के प्रायोजक देशों की सूची में डाल सकता है। पाकिस्तान ने 90 के दशक में भारत के खिलाफ छद्म युद्ध के लिए इस संगठन का इस्तेमाल किया था।
 
terrorist
सीआईए की हाल ही में सार्वजनिक की गई एक गोपनीय रिपोर्ट में यह बात कही गई है। सीआईए ने अगस्त 1996 की अपनी रिपोर्ट में इस बात को स्वीकार किया है कि हरकत-उल-अंसार ने कश्मीर और मई 1996 में लाजपत नगर बाजार में हुए बम विस्फोट समेत भारत के अन्य हिस्सों में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में भूमिका निभाई थी।
 
कुछ कूटनीतिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए सीआईए ने कहा कि आईएसआई ने हरकत को प्रति माह कम से कम 30,000 डॉलर और अधिकतम 60,000 डॉलर की मदद भी मुहैया कराई।
 
सीआईए ने रिपोर्ट के संपादित संस्करण (हरकत-उल-अंसार: पश्चिमी और पाकिस्तानी हितों को बढता खतरा) को जून में सूचना की स्वतंत्रता कानून (एफओएआई) के तहत अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया। एफओएआई भारत के सूचना का अधिकार कानून के समान है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi