Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकियों पर किया सर्जिकल स्ट्राइक

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकियों पर किया सर्जिकल स्ट्राइक
, रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (15:11 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी हमले हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इसके पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ पलटवार किया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन, अगर इसकी पुष्टि होती है तो पहला मौका होगा जब पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की जमीन पर इस अभियान को अंजाम दिया हो।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगान राजनयिकों को तलब किया था और उन्हें 76 आतंकवादियों की सूची सौंपी थी, जिनके बारे में उसका कहना है कि वे पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं। यह कदम लाल शहबाज कलंदर की दरगाह पर शुक्रवार की रात के आतंकी हमले के बाद उठाया गया है जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
 
हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि इसकी योजना अफगानिस्तान में स्थित उग्रवादी ठिकानों में बनाई गई थी। पाक मिलिटरी के सूत्रों ने कहा कि अफगानिस्तान में सेना ने शुक्रवार रात हमला किया, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर इसकी पुष्टि होती है तो पाक सेना द्वारा अफगानिस्तान की धरती पर हमले का यह पहला वाकया होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा झटका, दो लाख तक की आभूषण खरीदी पर भी लगेगा कर