Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में धमाका, बेपटरी हुई ट्रेन

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में धमाका, बेपटरी हुई ट्रेन
, शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (08:52 IST)
कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक शक्तिशाली बम विस्फोट होने से एक ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मस्तुंग जिले में हुआ यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि ट्रेन की चार बोगियां तत्काल पटरी से उतर गईं।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुहम्मद बुलेदी ने बताया, ‘दाश्त इलाके में एक ट्रक में बम छिपाया गया था और उसमें शाम को रिमोट कंट्रोल से तब विस्फोट किया गया जब क्वेटा जा रही बुगती एक्सप्रेस वहां से गुजरी।’ उन्होंने बताया कि ट्रेन लाहौर से क्वेटा जा रही थी। ‘चूंकि यह लाहौर से आ रही थी इसलिए विस्फोट के पीछे आतंकवादियों या उग्रवादियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता।’
 
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मस्तुंग में उग्रवादियों की बहुतायत है जो समय समय पर सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते रहते हैं। रेल मंत्री साद रफ़ीक़ ने बताया कि हमले के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनमें से 80 फीसदी को सड़क मार्ग से क्वेटा भेज दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi