Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में 1800 से ज्यादा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में 1800 से ज्यादा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
, शनिवार, 24 जनवरी 2015 (12:35 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर स्कूल में हुए हमले की पृष्ठभूमि में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए सुरक्षा बलों ने अब तक 1800 से ज्यादा संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है। पेशावर हमले में 150 लोगों की मौत हो गई थी।
 
terrorist
पाकिस्तान ने चरमपंथ को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को आधार बना कर 20 सूत्री राष्ट्रीय कार्रवाई योजना (एनएपी) तैयार की है और हिंसा रोकने के लिए पुलिस तथा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक ‘खुफिया आधारित अभियान में 1859 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।’
 
उन्होंने बताया कि पंजाब में 958, सिंध में 244, इस्लामाबाद में 235, खबर पख्तूनख्वा में 234 और बलूचिस्तान में 188 संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ा गया। सरकार ने आतंकवादियों की त्वरित सुनवाई के लिए सैन्य अदालतें भी गठित की हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi