Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तानी हिन्दुओं ने की दीपावली पर अवकाश की मांग

हमें फॉलो करें पाकिस्तानी हिन्दुओं ने की दीपावली पर अवकाश की मांग
इस्लामाबाद , सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (15:31 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दीपावली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश और विशेष सहायता पैकेज दिए जाने की मांग की है

पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के मुख्य संरक्षक एवं सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि अवकाश की घोषणा किए जाने से समुदाय में व्याप्त, वंचित होने के अहसास को कम करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से कहा कि हम देशभक्त पाकिस्तानी हैं और अपने वार्षिक पर्व पर सार्वजनिक अवकाश हमारा संवैधानिक अधिकार है तथा वे नेशनल असेंबली में मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों के समाधान में किसी भी राजनीतिक पार्टी की दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, मॉरीशस, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, सिंगापुर, फिजी, भारत तथा बांग्लादेश सहित 100 से अधिक देशों में दीपावली पर आधिकारिक अवकाश होता है, लेकिन पाकिस्तान में इस दिन कार्यालय न जाने वाले हिन्दुओं को अनुपस्थित घोषित कर दिया जाता है।

दीपों का पर्व दीपावली 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नीत पूर्व सरकार ने प्रत्येक हिन्दू सांसद के लिए 10-10 लाख रुपए का एक पैकेज शुरू किया था ताकि वे दीपावली पर समुदाय के लोगों के बीच इसे वितरित कर सकें।

वंकवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरकार को भी यह परंपरा बरकरार रखनी चाहिए तथा सरकार सभी सार्वजनिक और निजी संगठनों को निर्देश दे कि वे दीपावली पर हिन्दुओं को पैकेज दें और वेतन का अग्रिम भुगतान करें।

पाकिस्तान के अनुसूचित जाति अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष एवं 'हरे राम' फाउंडेशन के निदेशक रमेश जयपाल ने कहा कि हिन्दुओं को यह अहसास कराने के लिए दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश जरूरी है कि वे इस देश में समाज का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू सर्वाधिक वंचित समूहों में से हैं और इसलिए सरकार को इस बारे में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

जयपाल ने कहा कि सरकार को दीपावली पर हिन्दुओं के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए जैसा कि वह रमजान के दौरान करती है।

उन्होंने कहा कि यूसुफ रजा गिलानी दीपावली पर हिन्दुओं को बधाई देने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। हम वर्तमान सरकार से भी इसकी उम्मीद करते हैं। हिन्दू धार्मिक नेता गुरु सुखदेवजी ने कहा कि दिवाली प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है।

उन्होंने कहा कि देश में चरमपंथ के खतरे से बचने के लिए इस संदेश को प्रसारित करने की आवश्यकता है। सरकार को इस अवसर का इस्तेमाल इस संदेश के प्रसार के लिए करना चाहिए।
 धार्मिक नेता ने कहा कि सरकार को इस पर्व में भागीदारी के लिए मुसलमानों और ईसाइयों सहित सभी समुदायों को प्रोत्साहित करना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi