Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तानी मीडिया में इमरान खान की आलोचना

हमें फॉलो करें पाकिस्तानी मीडिया में इमरान खान की आलोचना
इस्लामाबाद , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (17:53 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मीडिया जगत ने मीडियाकर्मियों पर गलतबयानी का आरोप लगाने पर  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकारों और आलोचकों ने खान से कहा है कि वे अपने आरोपों के संदर्भ में  साक्ष्य प्रस्तुत करें। हालांकि पत्रकारों के एक वर्ग ने इस तरह के आरोपों की जांच के लिए न्यायिक  आयोग का गठन किए जाने की भी मांग की।
 
खान ने गत सोमवार को कुछ टेलीविजन प्रस्तोताओं पर अपनी पार्टी के आंदोलन के संबंध में गलत  तथ्य पेश करने का आरोप लगाया था।
 
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि मीडिया वालों ने पैसे लेकर अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया  कि पीटीआई के धरने में महज कुछ हजार लोग ही मौजूद थे।
 
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सरकार समाचार पत्रों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए भारी  संख्या में विज्ञापन दे रही है।
 
एक वरिष्ठ आलोचक मुजीब-उर-रहमान शामी ने जियो न्यूज से बातचीत में खान के आरोपों की कड़ी  निंदा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ कहने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लेनी चाहिए। 
 
दूसरी तरफ पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष अफजल बट्ट ने कहा कि  मीडियाकर्मियों के खिलाफ लगे ऐसे मामलों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया  जाना चाहिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi