Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेना के खिलाफ भाषण दे रहे थे पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ!

हमें फॉलो करें सेना के खिलाफ भाषण दे रहे थे पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ!
इस्लामाबाद , शुक्रवार, 5 मई 2017 (14:16 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पुलिस ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर सेना के खिलाफ लोगों को भड़काने और नफरत फैलाने के मामले में शिकायत दर्ज की है।
 
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, 'रावलपिंडी पुलिस ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में यह शिकायत दर्ज की है।'
 
एक पृष्ठ की यह रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शख्स का नाम इश्तियाक अहमद मिर्जा है जो आईएम पाकिस्तान नामक राजनीतिक दल के अध्यक्ष हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट को प्राथमिकी के तौर पर नहीं बल्कि अपनी डायरी (रोजनामचा) में दर्ज किया है।
 
पेशे से वकील मिर्जा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह जिला अदालत स्थित कार्यालय में बैठे हुए थे तभी उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप वीडियो क्लिप आया जिसमें एक व्यक्ति भाषण दे रहा था।
 
उन्होंने कहा कि क्लिप में भाषण दे रहा व्यक्ति प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे जो लोगों को कथित तौर पर सेना के खिलाफ भड़का रहे थे और उनके मन में नफरत के बीज बो रहे थे।
 
पहले से पनामा पेपर्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे शरीफ की मुश्किलें इस शिकायत के दर्ज होने के बाद और बढ़ गयी हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ और उनके परिवार की भूमिका की जांच के लिए गत 20 अप्रैल को संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया था।
 
कोर्ट ने शरीफ और उनके दो पुत्रों हसन और हुसैन को जेआईटी के समक्ष उपस्थित होने का भी निर्देश दिया था। जेआईटी को जांच पूरी करने के लिए दो माह का समय दिया गया है। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! अब महंगा पड़ेगा विमान में उपद्रव, बने नए नियम...