Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्‍व में गरीबी घटाने में भारत, चीन की मुख्‍य भूमिका

हमें फॉलो करें विश्‍व में गरीबी घटाने में भारत, चीन की मुख्‍य भूमिका
संयुक्त राष्ट्र , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (17:38 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 1990 के बाद से अब तक एक अरब से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी की स्थिति से बाहर निकाला गया और इस मामले में चीन और भारत की मुख्य भूमिका रही है।
 
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दि विकास लक्ष्य (एमडीजी) ने विश्व को अब तक के इतिहास का सबसे सफल गरीबी उन्मूलन अभियान दिया है जिससे एक अरब से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकालने, भूख की समस्या कम करने में सहायता मिली और पहले से अधिक लड़कियों को स्कूल भेजना संभव हुआ।
 
एमडीजी की अंतिम आकलन रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि उल्लेखनीय लाभ हासिल होने के बावजूद अभी यह सुनिश्चित करने में और वक्त लगेगा कि सबसे गरीब और सबसे कमजोर लोग पीछे न छूट जाएं जिसमें निपट गरीबी की दर आधी करने से लेकर एचआईवी-एड्स का प्रसार रोकना तथा व्यापक प्राथमिक शिक्षा मुहैया कराना शामिल है। यह काम इसके लिए तय समय सीमा 2015 तक होना चाहिए।
 
एमडीजी के तहत अत्यधिक गरीबी में रहने वालों का अनुपात आधा करने का लक्ष्य 2015 की समयसीमा से पांच साल पहले प्राप्त कर लिया गया था। ताजा अनुमानों से स्पष्ट है कि वैश्विक स्तर पर रोजाना 1.25 डॉलर से कम पर जीवन-निर्वाह करने वालों का अनुपात 2011 में घटकर 15 प्रतिशत रह गया जो 1990 में 36 प्रतिशत था।
 
परियोजनाओं से संकेत मिलता है कि वैश्विक स्तर पर अत्यंत गरीबी की दर घटकर 2015 में 12 प्रतिशत रह गई है। विकासशील क्षेत्रों में गरीबी की दर घटकर 2015 में 14 प्रतिशत रह गई है जो 1990 में 47 प्रतिशत थी। इसमें दो तिहाई से अधिक की गिरावट हुई है।
 
साल 2011 तक उप-सहारा अफ्रीका को छोड़कर सभी विकासशील क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी में रहने वालों का अनुपात आधा करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi