Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय बना कनाडा का प्रधानमंत्री...

हमें फॉलो करें भारतीय बना कनाडा का प्रधानमंत्री...
ओटावा। यह सच है, कनाडा में रहने वाले एक भारतीय को वहां प्रधानमंत्री बनाया गया है। दरअसल, मूलत: पंजाब के रहने वाले प्रभजोत लखनपाल को एक सप्ताह के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया है। 
 
गौरतलब है कि कनाडा में भारतीय पंजाबियों की संख्‍या काफी ज्‍यादा है। कैंसर से जूझ रहे प्रभजोत को दरअसल एक कॉम्‍पटीशन जीतने के बाद एक हफ्ते तक कनाडा के पीएम पद का जिम्‍मेदारी संभालनी थी। प्रभजोत के हिस्‍से यह गौरवशाली अवसर 'मेक ए विश' की ओर से आयोजित एक प्रतियोगिता जीतने के बाद आया। 
 
इतना ही नहीं इस वाकये से प्रफुल्लित लखनपाल ने अपने फेसबुक पेज पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रड्यू के साथ कई फोटो भी पोस्‍ट किए हैं। प्रभजोत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लोगों को जवाब देते हुए लिखा है कि पीएम के तौर पर ओटावा स्थित पार्लियामेंट हिल पर जाना काफी गौरवशाली और अद्भुत पल था। 
 
लखनपाल का कहना है कि यह सिर्फ कनाडा में ही संभी है और किसी भी देश में कभी ऐसा नहीं हो सकता है। प्रभजोत कानून की पढ़ाई पूरी करके राजनीतिज्ञ बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। पंजाब स्थित मंडी अहदमगढ़ के रहने वाले प्रभजोत 1998 में कनाडा गए थे। उनके पिता सुरिंदर एक ऑटो मैकेनिक हैं। 
 
गौरतलब है कि भारत में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर जरूर बनाया जाता रहा है। कनाडा सरकार का यह फैसला वाकई प्रशंसनीय है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi