Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षेस सम्मेलन का दूसरा दिन...

हमें फॉलो करें दक्षेस सम्मेलन का दूसरा दिन...
काठमांडू , गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (10:12 IST)
काठमांडू। पीएम नरेन्द्र मोदी नेपाल में दक्षेस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का आज दूसरा दिन और अंतिम दिन है। दक्षेस सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...
* अब सभी देशों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या नवाज शरीफ तीनों समझौतों पर दस्तखत के लिए तैयार हो जाएंगे।
* पीएम मोदी और नवाज शरीफ में बातचीत। दक्षेस देशों में खुशी की लहर।
* खाने की टेबल पर आमने-सामने बैठे।
* कोईराला ने किया कमाल, नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ ने फिर मिलाया हाथ।


* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा दक्षेस के अन्य नेता आज यहां से तीस किलोमीटर दूर मनोरम स्थल धुलीखेल के लिए रवाना हो गए जहां वे विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक वार्ता करेंगे। 
* उम्मीद की जा रही कि दक्षेस के कई नेता अनौपचारिक वार्ता में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रेल, मोटरवाहन तथा विद्युत क्षेत्र में समझौतों के लिए राजी करने का प्रयास करेगें। 
* पाकिस्तान को छोड़कर दक्षेस के सभी सदस्य शिखर बैठक में ये तीन समझौते करना चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान इसमें बाधक बन रहा है।
* उनका कहना है कि वे इस संबंध में घरेलु प्रक्रियाएं पूरी नहीं कर पा रहे है। भारत ने भी इन समझौतों पर अब तक आम सहमति नहीं बनने पर निराशा व्यक्त की है।
* विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार विभिन्न देशों के नेताओं के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकों में ये आम धारणा थी कि दक्षेस शिखर बैठक में इन समझौतों पर हस्ताक्षर न हो पाना ठीक नहीं होगा। 
* शिखर बैठक का मेजबान नेपाल भी चाहता है कि इन तीनों समझौतों पर हस्ताक्षर हो जाएं और उसके नेताओं की भी कोशिश होगी कि पाकिस्तान इसके लिए राजी हो जाए।
* दक्षेस में कोई भी समझौता सभी सदस्य देशों की सहमति से ही सकता है। 
* धुलीखेल में करीब पांच घंटे बिताने के बाद सभी नेता अपराह्न कांठमाडू लौटकर शिखर बैठक के समापन सत्र में भाग लेंगे। जिसमें काठमांडु घोषणापत्र को स्वीकृत किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi