Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी-शरीफ मिले तो मगर हंसी बनावटी थी...

हमें फॉलो करें मोदी-शरीफ मिले तो मगर हंसी बनावटी थी...
, गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (18:11 IST)
काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने दक्षेस शिखर  सम्मेलन में मंच साझा करते समय एक-दूसरे को नजरअंदाज करने के एक दिन बाद गुरुवार को  धूलिखेल में दक्षेस नेताओं की अनौपचारिक रिट्रीट के दौरान ‘एक-दूसरे का अभिवादन’ किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि दोनों नेताओं ने तब एक-दूसरे का अभिवादन  किया, जब यहां पहुंचने के बाद वे पहली बार मिले। 
 
नेपाल की राजधानी के 30 किलोमीटर पूर्व में कावरे जिले के धूलिखेल में नेता दो दिवसीय शिखर  सम्मेलन के अंतिम दिन पारंपरिक दक्षेस रिट्रीट के लिए एकत्र हुए। रिट्रीट में उन्होंने सुकूनभरे तथा  अधिक अनौपचारिक वातावरण में निजी, अनाधिकारिक बातचीत की।
 
सूत्रों ने बताया कि सभी नेताओं ने अनौपचारिक माहौल में मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों के  बारे में बात की। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। रिट्रीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा  मामलों के सलाहकार सरताज अजीज सहित दक्षेस के अन्य देशों के विदेश मंत्री भी मौजूद थे।
 
दक्षेस रिट्रीट अमूमन शिखर सम्मेलन स्थल से बाहर रिसॉर्ट और होटलों में आयोजित की जाती है,  जहां नेता आराम कर सकते हैं और द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। यह  अनसुलझे मुद्दों पर असहमतियों को दूर करने का अवसर भी उपलब्ध कराती है।
 
बुधवार को 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में मोदी और शरीफ के बीच बिलकुल भी बात नहीं हुई थी,  जबकि वे करीब 3 घंटे तक चले उद्घाटन समारोह में मंच पर एकसाथ थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  केवल शरीफ को छोड़कर बुधवार को यहां 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी  शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता की थी।
 
अगस्त में भारत द्वारा विदेश सचिव स्तर की बैठक रद्द किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान  के बीच वाकयुद्ध होता रहा है। पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा वार्ता से पहले भारत में कश्मीरी  अलगाववादियों से मुलाकात किए जाने के कारण भारत ने यह बातचीत रद्द कर दी थी। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi