Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेटा नहीं गया स्कूल, मां को भेजा जेल

हमें फॉलो करें बेटा नहीं गया स्कूल, मां को भेजा जेल
, गुरुवार, 28 मई 2015 (11:01 IST)
भारत में बच्चे बहाने बनाकर स्कूल नहीं जाते हैं और इसके उनके माता-पिता पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, लेकिन अमेरिका के जॉर्जिया में ऐसा होता है। यहां एक मां को सिर्फ इसलिए हथकड़ियां पहना दी गईं क्योंकि उनका बेटा बिना बताए स्कूल से गायब था। 
वाकया जॉर्जिया के सिल्वेनिया शहर का है। यहां रहने वाली जूली जाइल्स का दस साल का बेटा है। नाम है सैमुएल। सैमुएल चौथी कक्षा में पढ़ता है। 10 मई को स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से जूली को एक नोटिस मिला। नोटिस में लिखा था कि आपने, अपने बेटे सैमुएल को इस साल बिना बताए 12 दिन स्कूल नहीं भेजा है। 
 
स्क्रीवन काउंटी के नियमों के मुताबिक इसके लिए आपको गिरफ्‍तार किया जाएगा। नोटिस से हैरान-परेशान जूली पास के पुलिस स्टेशन में पहुंचीं। जहां उन्हें बताया गया कि नियमों के मुताबिक उनका बेटा साल में केवल छ: बार ही बिना कारण बताए छुट्‌टी ले सकता है। इससे ज्यादा छुट्‌टी लेने पर पैरेंट्स को सजा होगी। 
 
जूली ने पुलिस को बताया कि सैमुएल की तबीयत खराब हो गई थी। तीन दिन का मेडिकल सर्टिफिकेट स्कूल भेजा था, लेकिन तीन दिन भी बाद वह ठीक नहीं हुआ। दूसरे बच्चों में इंफेक्शन फैले इसलिए उसे स्कूल नहीं भेजा। साथ ही काफी महंगा होने की वजह से दोबारा मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनवाया, लेकिन पुलिस ने जूली की एक सुनी और गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया। हालांकि उसे जमानत मिल गई। यह पूरा मामला जूली ने फेसबुक पर साझा किया है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi