Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक करोड़ में पड़ी सांप के साथ सेल्फी!

हमें फॉलो करें एक करोड़ में पड़ी सांप के साथ सेल्फी!
, बुधवार, 29 जुलाई 2015 (15:53 IST)
लंदन। कभी-कभी सेल्फी का शौक भारी पड़ जाता है। सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। ऐसा ही एक वाकया सेन डियागो में हुआ जहां सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। इलाज कराने के लिए उसे 1,53,161 डॉलर (करीब 98 लाख रुपए) खर्च करने पड़े।
'द मिरर' में छपी खबर के मुताबिक टोड फैसलर नाम का व्यक्ति झाड़ी में छिपे जानलेवा जानवर को झटके से बाहर खींचकर उसके साथ तस्वीर लेने लगा, तभी सांप ने उसे काट लिया। उसे अपने इलाज के लिए अब 153,161 डॉलर का भुगतान करना है।
  
पीड़ित ने कहा कि मेरा पूरा शरीर कांप और थरथरा रहा था। सांप ने वास्तव में मेरे पूरे शरीर को लकवाग्रस्त कर दिया था। मेरी जीभ मेरे मुंह के बाहर थी, और आंखें बंद हो रही थीं। फैसलर के पास एक पालतू सांप था, लेकिन इस हमले के बाद उसने उसे जंगल में छोड़ दिया। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi