Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोमालियाई होटल से अल-शबाब का कब्जा खत्म, 17 की मौत

हमें फॉलो करें सोमालियाई होटल से अल-शबाब का कब्जा खत्म, 17 की मौत
मोगादिशु , शनिवार, 28 मार्च 2015 (16:28 IST)
मोगादिशु। सोमालियाई सेना ने उस होटल को नियंत्रण में ले लिया है जिसे अल शबाब के आतंकवादियों ने 12 घंटे से अधिक समय तक कब्जे में रखा था। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि गोलीबारी बंद हो गई है और सुरक्षाबलों ने होटल को नियंत्रण में ले लिया है।
 
हमला शुक्रवार शाम स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे किया गया जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार होटल के प्रवेश द्वार पर टकरा दी। इसके बाद बंदूकधारी होटल में प्रवेश कर गए।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आज होटल में चार और शव मिले। नौ लोगों की मौत कल हो गई थी।
 
मोगादिशु में मदीना अस्पताल के डॉक्टर दुनिया मोहम्मद के अनुसार, चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। एंबुलेंस सेवा के एक अधिकारी हुसैन अली ने बताया कि 28 लोग घायल हुए हैं।
 
हुसैन के अनुसार सभी हमलावार मारे गए हैं लेकिन यह तत्काल पता नहीं है कि उनकी संख्या कितनी है।
 
सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने बताया, मरने वालों में स्वीट्जरलैंड में सोमालिया के राजदूत भी शामिल हैं। अलकायदा से जुडे आतंकवादी गुट अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi