सैटेलाइट से मिलीं नई तस्वीरें दिखाती हैं कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में स्वयं के द्वारा बनाए गए कृत्रिम द्वीपों पर हथियारों के एक नए सिस्टम को लगा दिया है। यह ऐसा कदम है जो सभी पड़ोसी देशों के लिए खतरे की घंटी है।
एशिया मैरीटाइम ट्रांस्परेंसी इनिशिएटिव द्वारा जारी की गईं इन तस्वीरों में एंटी-एयरक्राफ्ट बंदुकें और अन्य खतरनाक हथियारों का सिस्टम दिखाई दिया है। यह सिस्टम क्रुज़ मिसाइल, जो कि फियरी क्रास, मिस्चीफ और सुबी रीफ्स से हमला कर सकती हैं, से सुरक्षा दिलाएगा।
चीन ने पहले ही इन द्वीपों पर मिलिट्री-लेंथ एयरस्ट्रीप्स (जिनसे लड़ाकू विमान उड़ सकें) बना लिए हैं। यह सभी रिपोर्ट एएमटीआई (वांशिगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रेट्जी एंड इंटरनेशनल स्ट्डीज़) द्वारा पेश की गई हैं।
एएमटीआई के मुताबिक बीजिंग अपने कृत्रिम द्वीपों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। दक्षिण चीन सागर में किसी भी तरह के हमले से सुरक्षा के लिए चीन तैयार है। यूएस या अन्य किसी द्वारा किए गए संभावित हमले के समय चीन के यही हथियार जवाब देंगे।