Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपाल के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

हमें फॉलो करें नेपाल के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
काठमांडू , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (17:11 IST)
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर, देश के नए संविधान को लेकर भारत के साथ महत्वपूर्ण कारोबारी नाके को अवरुद्ध करने और प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक दलों के आम सहमति बनाने में विफल रहने के बाद संसद कल नए प्रधानमंत्री के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। 
 
कोइराला ने राष्ट्रपति राम बरन यादव को अपना इस्तीफा सौंपा जिन्होंने उसे स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक रोजमर्रा का प्रशासनिक कामकाज देखने को कहा।
 
संसद कल नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए तैयार है और ऐसे में कोइराला का इस्तीफा एक औपचारिकता मात्र है क्योंकि वे खुद फिर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। 
 
कोइराला ने अपनी नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है। उनका मुकाबला सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली से है। 
 
कोइराला और ओली दोनों अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ एनसी नेता शेर बहादुर देउबा ने कोइराला के नाम का प्रस्ताव किया है। 
 
ओली के नाम का प्रस्ताव यूसीपीएन-मोओवादी के अध्यक्ष प्रचंड ने किया था और इसका अनुमोदन राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा ने किया।
 
ओली प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं क्योंकि प्रचंड की यूसीपीएन-माओवादी समेत दर्जनभर से अधिक दलों ने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। 
 
अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कोइराला ने कहा कि उन्होंने पार्टी के निर्देश पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi